बरेली : बिजली विभाग का ऑफिस बना अखाड़ा, वसूली के खेल में हुई हाथापाई

बरेली। सीलिंग बुक के बदले पांच हाजर रुपये की अवैध वसूली के खेल में एई अमित सक्सेना और जेई साबिर खान आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हुई। दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है।

एई अमित सक्सेना और जेई साबिर खान परीक्षण खंड में ही तैनात है। जेई का तबादला आठ जून को क्योलड़िया के लिए कर दिया गया, लेकिन अभी तक चार्ज हस्तांतरण नहीं हुआ है। बुधवार को दोनों में विवाद हो गया। दोनों में जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हुई। दोनों ने एक दूसरे को धमकी भी दी। मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता केके राठौर को जांच सौंपी है। जेई ने सीलिंग बुक के बदले पांच हजार रुपये की अवैध वसूली के खेल का खुलासा किया। मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।

जेई पर सरकारी दस्तावेज ले जाने का आरोप

एसडीओ अमित कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि वह नकटिया उपकेन्द्र पर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने के लिए गए थे। उन्हें जानकारी हुई हुई कि जेई साबिर खान कुछ सरकारी दस्तावेज ले जा रहे है। उन्होंने बिना पूछे सरकारी कागज ले जाने का विरोध किया तो आरोप है कि जेई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसडीओ अमित कुमार ने कोतवाली पुलिस के साथ बिजली विभाग के अधिाकरियों से भी मामले की शिकायत की है। गुरुवार को बिजली अधिकारियों के साथ पुलिस और एलआई ने भी एसडीओ और जेई से पूछताछ की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें