बरेली : विदेशियों में एक्सपोर्ट हो रहा लाखों का एसेंशियल ऑयल, जब एक्सपोर्टर ने CM योगी को किया ट्वीट तो…

बरेली। बरेली में एरोमैटिक एंड एलाइड केमिकल्स के मालिक और बड़े एक्सपोर्टर गौरव मित्तल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी गवर्नमेंट, मुख्यमंत्री ऑफिस को ट्वीट कर लाखों की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुरादाबाद वाणिज्य कर विभाग उनसे रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है।

ओवरलोड बताकर मुरादाबाद वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ी गाड़ी, 33 लाख मांगे

मुरादाबाद के वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी इंद्रजीत सिंह भोला और उनकी टीम ने ओवरलोड बताकर एसेंशियल आयल की गाड़ी पकड़ ली। एक्सपोर्टर ने उनसे बात की कहा कि उन्होंने गाड़ी को भेजा है। 330 कुंटल तक गाड़ी लोड ले जा सकती है। जबकि उसमें 140 कुंटल तेल के ड्रम हैं। आरोप है कि गाड़ी छोड़ने के बदले वाणिज्य कर विभाग मुरादाबाद मे लाखों की रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर 33 लाख पेनाल्टी डालने की धमकी दी।

बरेली । सिंधु नगर के रहने वाले गौरव मित्तल की परसाखेड़ा में अरोमा इंडस्ट्रीज के नाम से फैक्ट्री है। वह अमेरिका के लिए 180 किलो के सात ड्रम एसेंशियल ऑयल एक्सपोर्ट कर रहे थे। उसका नेट भजन 140 कुंटल है। गाड़ी बरेली से मुरादाबाद होकर दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचती। वहां से उसे अमेरिका के लिए एक्सपोर्ट होना था।

एक्सपोर्टर बोले, गाड़ी छोड़ दो नहीं तो कैंसिल हो जाएगा ऑर्डर

एक्सपोर्टर ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों से बात की। कहा कि अमेरिका से उनका आर्डर लगा है। मंगलवार शाम को माल लोड होकर अमेरिका जाना है। समय से नहीं पहुंचा तो ऑर्डर कैंसिल हो जाएगा। इससे राजस्व का नुकसान होगा। लेकिन वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने एक ना सुनी। वाणिज्य कर अधिकारी इंद्रजीत सिंह भोला से बात करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें