बरेली : कोतवाली के पास तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

बरेली। कोतवाली से कुछ कदमों की दूरी पर स्थित मार्केट में तीन दुकानों और तीन गोदामों में सोमवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई गई।

नावेल्टी चौराहे के पास मजार के ठीक बराबर में मार्केट है। यहां पुराने शहर के इमरान और आरिफ की जूते की दुकान एएस फैशन नाम से है। ठीक बराबर में आरिफ हसन नूरी और शमी उर्रहमान की जूतों और कपड़ों की दुकानें है। तीनों दुकानों का ऊपर के माले पर गोदाम है। सुबह आठ बजे लाल फाटक निवासी चौकीदार नासिर ने दमकल कर्मियों को मार्केट में शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिकों ने करीब 30 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई है।

पांच दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

दमकल विभाग की गाड़ियां जब मौके पर पहुंची तो आग भड़क रही थी। दुकाने आग का गोला बन चुकी थी। एक के बाद एक पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनिमत रही कि आग से किसी की व्यक्ति को हानि नहीं हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें