बरेली: बैठक में पकड़ा गया एसिस्टेड बिलिंग में फर्जीवाड़ा, होगी कार्रवाई

बरेली। पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल बरेली मंडल अफसरों संग समीक्षा बैठक कर विभागीय प्रगति जानी। उन्होंने एसिस्टेड बिलिंग में फर्जीवाड़ा पकड़ लिया। आंवला आदि खंडों में हो रही काल्पनिक एसिस्टेड बिलिंग और डाटा एंट्री पर तीखी नाराजगी जताते हुए संबंधित अफसरों पर कार्रवाई पर जोर दिया। जबकि बिसौली और बदायूं वितरण खंड में गिरते राजस्व वसूली पर संबंधित अफसर हटाने के निर्देश दिए। उनकी तल्खी देख बैठक में मौजूद अफसरों में खलबली मच गई। क्योंकि अध्यक्ष इस बार कुछ नए तेवर लेकर आए थे।

बुधवार अपराह्न अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन डॉ. आशीष गोयल ने विकास भवन सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि अभी तक गर्मियों में बिजली किल्लत और ट्रिपिंग से निपटने के लिए बरेली जोन में अपेक्षित कार्य नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि पावरकट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनावश्यक ट्रिपिंग नहीं होने दी जाए। तुरंत फाल्ट दुरुस्त किया जाए।

श्री गोयल ने बरेली नगर विद्युत वितरण प्रथम से कलेक्ट्रेट आदि फीडर पर अस्त व्यस्त सप्लाई होने जानकारी मांगी तब बताया गया कि कुछ समस्याएं हैं जिसे जल्द सही कर लिया जाएगा। समीक्षा बैठक में पाया गया कि शाहजहांपुर जिला में भी अपेक्षित सुधार नहीं आया है बता दें कि पिछले बार समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने अधीक्षण अभियंता वर्मा शाहजहांपुर आदि गाज गिराई थी लेकिन जुगाड़ कर अधीक्षण अभियंता बच गए। हालांकि अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई हो गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें