बरेली : गैंगरेप मामले का आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस

बरेली। बिथरी में किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ साइकिल चोरी समेत पांच मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। किशोरी से गैंगरेप का आरोपी बिथरी निवासी सरताज फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी लोकेशन बिथरी पुल पर मिली। पुलिस टीम ने मौके पर ही घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी फैजान को पुलिस जेल भेज चुकी है। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

19 मार्च को बिथरी चैनपुर के मोहनपुर उर्फ रामनगर निवासी परमेश्वर दयाल ने अपने बेटे की साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना में पता चला कि साइकिल सरताज ने चोरी की थी। उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि बिथरी चैनपुर के व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि छह जून की सुबह चार बजे जब वह और उनकी पत्नी सोकर उठे तो घर में उनकी 15 साल की बेटी नहीं थी। जानकारी करने पर ग्रामीणों ने बताया कि तड़के तीन बजे फैजान उनकी बेटी को अपने साथ ले जा रहा था। साथ में उसके साथी राशिद, नदीम, इरशाद उर्फ बबलू और सरताज भी थे जो बाइक पर थे। घर से जाते समय किशोरी फैजान के कहने पर घर में रखे 20 हजार रुपये भी साथ ले गई। पुलिस ने अपहरण में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें