बरेली : जीएम ज्योति मौर्य सुर्खियां में बरकरार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली । सेमेखेड़ा चीनी मिल की पीसीएस जीएम ज्योति मौर्य अभी भी सुर्खियों में बरकरार है। पहले पारिवारिक विवाद में पति और प्रेमी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। उसके बाद ज्योति मौर्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा। वही अब आजाद अधिकार सेना ने जीएम ज्योति मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसमें उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के बाद अब लोकायुक्त कर कार्रवाई की मांग की है। वही आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने मुताबिक आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पीसीएस ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के द्वारा जारी की गईं डायरी के पन्ने लोकायुक्त को प्रस्तुत किए गए है। जिसमें हाथ से लिखें पन्नों में भ्रष्टाचार की एंट्री है।

इसमें विभिन्न मदों तथा विभिन्न व्यक्तियों के साथ लेनदेन की बातें दर्ज की गई हैं। आरोप है कि आलोक मौर्य ने शिकायत की थी कि सभी एंट्री ज्योति मौर्य की नौकरी में प्राप्त अनुचित धन के लेनदेन से संबंधित हैं। उनके द्वारा खुद लिखी गई हैं। इस मामले की शिकायत पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई थी। अब इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की गई है। वही आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मनीष दुबे के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की गई। इस मामले में पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य की बराबर की भागीदार है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें