
इमरान खान
बरेली। सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां का उर्स इस बार ऑनलाइन 28 जून को मनाया जाएगा। वही उर्स के कार्यक्रम का पोस्टर ऑनलाइन तो जारी कर दिया गया है। लेकिन इस बार ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां के चाहने वाले उनके मुल्क में आकर उनके उर्स में शिरकत नहीं कर पाएंगे हालॉकि उनके लिए ऑनलाइन ऑडियो की व्यवस्था की गयी है
जिसमें दरगाह में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑनलाइन उस लिंक पर सुना जा सकेगा। वही जमात रज़ा के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार लॉकडाउन होने की वजह से ज़ायरीन कुल शरीफ की रस्म में हिस्सा नहीं ले सकेंगे लोगों से अपील है कि अपने घरों पर ही रहकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नियाज़ नज़र कर उर्से ताजुश्शरिया का एहतिमाम करे।
वही उर्से का आगाज़ ताजुश्शरिया की दरगाह पर दरगाह के सज्जादानशीन व क़ाज़ी ए -हिन्दुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा खान कादरी की सरपरस्ती में सुबह कुरानखानी से होगा साथ ही इस दौरान ताजुश्शरिया के वालिद आज़म ए -हिन्द हज़रत इब्राहिम रजा खा जिलानी के कुल की रस्म सुबह 7.10 पर अदा की जाएगी वही नमाज़ -ए अस्र के बाद नातो मनकबत की महफ़िल सजेगी वही शाम 5.30 बजे महफ़िल सजेगी। वही शाम को 7.15 बजे ताजुश्शरिया के कुल की रस्म अदा की जाएगी वही सज्जादानशीन असजद मियां की दुआ के साथ कुल शरीफ़ का समापन होगा।