बरेली: देवरनिया पुलिस की‌ मिलीभगत से हो रहा अवैध खनन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

देवरनिया-बरेली। कोतवाली देवरनिया इलाके मे खनन माफिया सक्रिय हैं, वह पुलिस और प्रशासन की सह पर धडल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। अवैध‌ खनन से परेशान देवरनिया के एक गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही खनन करने वाली जेसीबी को रोककर ग्रामीणों ने नराजगी जताने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। कोतवाली देवरनिया के गांव रहपुरा धनश्याम सहित पखुर्नी, वसुधरन जागीर में अवैध खनन हो रहा है। खनन माफिया पुलिस व प्रशासन से मिलकर धडल्ले से बालू खनन कर जमीन को बंजर कर रहे हैं।

खनन करने वाली जेसीबी को रोककर ग्रामीणों जताई नराजगी

खनन माफिया दिखाबे को कुछ धन मीटर की परमीशन की आड में दुगनी, चौगनी बालू खनन कर रहे हैं। गांव रहपुरा घनश्याम के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र मे कहा है कि खनन कर बालू ढोने वाले वाहन गांव के एक मात्र मुख्य रास्ते से होकर गुजरते हैं दोनों तरफ मकान बने हुए होने और बच्चों के सडक पर आ जाने से हादसे का भी खतरा बना रहता है। इधर खनन करने वाली जेसीबी मशीन को रोक कर ग्रामीणों द्वारा नाराजगी जताने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमे ग्रामीण नाराजगी जताते हुए दिख रहे हैं। एसडीएम ने अवैध खनन को बन्द कराने की बात कही है।

वहीं इस मामले पर अजय उपाध्याय, एसडीएम बहेडी ने बताया कि अगर वगैर परमीशन अवैध खनन हो रहा है, तो उसे बन्द कराकर खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें