दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बरेली। डेंगू मलेरिया की रोकथाम व परली प्रबंध को लेकर डीएम रविन्द्र कुमार ने तहसील बहेड़ी के सभागार में संबंधित विकासखंड के अधिकारियों, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, लेखपालों व एमओआईसी के साथ समीक्षा बैठक की। इस बीच जिलाधिकारी ने विकासखंड अधिकारियों से कहा कि बहेड़ी क्षेत्र में डेंगू तथा मलेरिया के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र में सर्तक रहने तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि अगर क्षेत्र के सफाई कर्मी कहीं दूसरी जगह लगे हैं तो उनकी तैनाती तुरंत गांव के स्थल में की जाए। जो गांव डेंगू और मलेरिया से अधिक प्रभावित हैं वहां प्राथमिकता के आधार पर सफाई अभियान चलवाकर कार्य किया जाये। वही डीएम ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व सम्मानित नागरिकों से अपील की। बुखार आने पर तुरन्त अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर उसका समुचित इलाज करवाये।
फुल आस्तीन के कपड़ों का इस्तेमाल करें जिससे मच्छर काटने न पाए। अपने आस पास साफ सफाई रखें जिससे मच्छर ना पनपने पाए। ग्राम प्रधान नालियो में जमा पानी में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करायें या जला हुआ मोबिल ऑयल या चूना डलवायें, समय-समय पर एंटीलार्वा का छिड़ाकाव करवायें, जिससे मच्छर पनपने ना पाए। आवश्यकतानुसार फागिंग करायें व आम जन में जागरूकता लायें व व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रोत्साहित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को बताये कि वे किसी भी झोलाछाप डॉक्टर से इलाज न करवाए जिससे मरीजों की जान को खतरा हो साथ ही किसी प्रशिक्षित चिकित्सक से इलाज करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेंगू को पूर्णत हटाना हमारा लक्ष्य है और यह तभी संभव हो सकता है जब आप लोगों का सहयोग मिलेगा।
जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की किसी भी दशा में फसल अवशेषों को न जलायें। ग्राम प्रधानों से कहा कि वे गांव में लगातार पराली न जलाने के सम्बन्ध में एलाउंसमेंट करवाये तथा ग्रामीणों को समझायें कि वे फसल अवशेष को न जलाये बल्कि वेलिंग मशीन द्वारा वेल्स बनाकर इनको एचपीसीएल बायोगैस प्लान्ट दातागंज-बदायूॅ, बायोएर्न्जी प्लान्ट फरीदपुर में भेजकर अतिरिक्त आर्थिक लाभ भी कमा सकते हैं। साथ ही गौशालाओं में आपूर्ति कर पराली दो खाद लो के तहत किसान उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं। किसान भाई पूसा बायो डी-कम्पोजर व यूरिया का छिड़काव कर पराली का इन-सीटू प्रबन्धन कर खेत में जीवांश की मात्रा बढ़ा सकते हैं साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विश्राम सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी बहेड़ी अजय कुमार उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल तथा एमओआईसी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X