बरेली : ऊर्जा राज्यमंत्री ने सर्किट हाउस में लगाई क्लास, पढ़ाया पाठ

बरेली । एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें बिना वजह बिजली कटौती नहीं करने का फरमान जारी किया है। तो वही दूसरी ओर शहर में लगातार बिजली कटौती की जा रही है।जिसमें शहर में कई जगह छोटे-छोटे फाॅल्ट हो रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या लो वोल्टेज की हो रही है। जिससे लोगों के घरों के कूलर पंखे नहीं चल पा रहे हैं।शहर की ज्यादातर कॉलोनियों में ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई। वही उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई है। राज्यमंत्री ऊर्जा तोमर पहली बार बरेली आए और उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय अफसरों से बैठक कर फीडबैक लिया। उन्होंने शालीनता का पाठ पढ़ाया और कहा कि उपभोक्ता हमारे सम्मानित है।

रामपुर बाग उपकेंद्र परिसर में हुए धमाके में दोषी पाए गए अफसरों पर जल्द होगी कार्रवाई किसी को बक्सा नहीं जाएगा: तोमर

चेकिंग के नाम पर घरेलू और छोटे उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान ना किया जाए। टकराव से बचना चाहिए। चेकिंग में सावधानी बरतना जरूरी है। साथ ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारी अपने व्यवहार में सुधार लाएं।उन्होंने बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे आपूर्ति देने की मंशा से काम कर रही है, इसलिये जरूरी है कि सुभाषनगर किला आनंद विहार कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति सुचारू की जाए। तोमर ने विद्युत नगरीय अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल से बिजली आपूर्ति में आ रही समस्या संबंधी सवाल किया तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि सुभाषनगर में पावर हाउस बनने पर काफी राहत हो जाएगी। वैकल्पिक तौर पर भी तैयारी की जा रही है।

आ रही बिजली रुला रही बिजली यह कैसी है बिजली :उपभोक्ता

बिजली कटौती पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि रिवैंप योजना से कार्य पूरे होने के बाद पर्याप्त क्षमता वृद्धि हो जाएगी। उन्होंने बिजली अधिकारियों से पूछा कि अवैध वैन पर बिल किस आधार पर जमा किया जा रहा है। इसे बंद कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने मंडल में बिजली नेटवर्क सुधारे जाने को लेकर किये जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान मुख्य अभियंता वितरण राजीव कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता वर्क्स ज्ञानेंद्र सिंह, एक्सईएन यूसी सोनकर, पी के भारती, अनुज गुप्ता, सत्येंद्र सिंह चौहान, गौरव शुक्ला, आरके पांडेय आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें