
बरेली। 40 से 45 लोगों के 50 से 60 रुपये ठगने वाले आसीएल कंपनी के डायरेक्टर आरके गोला समेत दस डायरेक्टरों के खिलाफ एजेंट ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एजेंट ने बताया कि लोग उनसे लगातार पैसे दिलवाने का दबाव बना रहे है। जिस कारण उनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
बारादरी के पुराना शहर नवादा शेखान निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह 2017 में आईसीएम म्यूचुअल बेनिफिट कारपोरेशन लि0 कंपनी में एजेंट थे। उन्होंने अपने परिवार, रिश्तेदारों और तमाम लोगों की कंपनी में एफडी खुलवाई थी। जिसकी 200 रुपये ज्वाइनिंग फीस और 100 रुपये मेंबरशिप फीस थी। यहां तक कि उन्होंने अपनी पत्नी किरन के नाम से भी एफडी 12.50 प्रतिशत के लाभ से प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्र जमा किए थे। 2019 में उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उनके परिचित लगातार पैसे दिलवाने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने प्रेमनगर थाने में कंपनी के महाठग आरके गोला समेत आठ डायरेक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
आरके गोला के साथ दंपति भी कर रहे थे ठगी
प्रेमनगर पुलिस ने वीर सावरकरनगर अवध पुरम निवासी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर दिनेश कुमार, उनकी डायरेक्टर पत्नी पिंकी, कुर्मांचलनगर निवासी डायरेक्टर जेके गुप्ता, उसकी पत्नी रेनू गुप्ता के अलावा पीलीभीत रोड स्थित जमुना बिहार कॉलोनी निवासी कंपनी के एडमिन डायरेक्टर बंटी गोला, आरके गोला, कर्मचारी नगर निवासी म्यूचुअल बेनिफिट का डॉयरेक्टर दीपक भटनागर, करगैना बीडीए कॉलोनी निवासी संजीव कुमार, आनंद पाल गोला और वीर सावरकर नगर निवासी अनिल कुमार साहू के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया है।