बरेली : पैरालाइसिस के शिकार पति को पत्नी ने दोस्त से पिटवाया

बरेली। सुभाषनगर बदायूं रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास रहने वाले ऋषभ राज ने बताया कि वह पैरालिसिस से पीड़ित है। वह अपने घर से थेरेपी कराने गए थे। जब वह लौट रहे थे तब उनके साथ पैरालिसिस की स्थिति में ही पड़ोसी व उनके परिवार वालों ने मारपीट की। उन्होंने मारपीट की वजह पूछी लेकिन वह मारपीट करते ही रहे।

चीख-पुकार पर जब भीड़ जुट गई तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उन्होंने फौरन थाने जाकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई। उन्हें एक कान से सुनना बंद हो गया है। कई जगह शरीर नीला पड़ गया है। उन्होंने पड़ोसियों से जान का खतरा बताते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Back to top button