बरेली : ब्रह्मदेव मंदिर हटाने पहुंचे बीडी के अफसरों से भिड़े लोग

बरेली। रामपुर रोड पर चौड़ीकरण के दौरान जीटीआई के पास बने ब्रह्मदेव मंदिर की मठिया व पीपल का पेड़ हटाने पहुंची बीडीए की टीम का स्थानीय नागरिकों ने विरोध कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही भाजपा के कई नेता भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक स्थानीय लोगों एवं बीडीए के अधिकारियों के बीच कहासुनी होती रही। जिसके बाद मठिया को मन्दिर के पीछे स्थानांतरित करने पर सहमति बनी।

बीडीए की टीम का स्थानीय नागरिकों ने किया विरोध, नोकझोंक

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के द्वारा किला से लेकर झुमका चौराहे तक चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है। चौड़ीकरण का काम जीटीआई तक हो चुका है। जीटीआई के पास में ही पीपल का पेड़ है उसी के चबूतरे पर स्थानीय लोगों ने मठिया बनवा रखी है। जिसमें भगवान शिव की एक प्रतिमा स्थापित है।

मठिया को मंदिर के पीछे स्थानांतरित करने पर बनी सहमति

बीडीए की टीम अपने प्रवर्तन दल के साथ मंगलवार दोपहर मठिया को हटाने पहुंची। जैसे ही टीम की कार्रवाई की भनक स्थानीय लोगों को लगी तो वे मौके पर इकट्ठा हो गए। बीडीए व स्थानीय लोगों के बीच मठिया को लेकर काफी देर तक कहासुनी होती रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें