बरेली: खाकी की पिटाई से क्षुब्ध फार्मासिस्ट को इंसाफ की आस

बरेली। थाना इज्ज़त नगर में तैनात सिपाही की गुंडागर्दी के खिलाफ पीड़ित फार्मासिस्ट की पत्नी ने एसएसपी बरेली से शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की थी जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्षेत्राधिकारी तृतीय को जांच सौंपी है। थाना इज्जतनगर में तैनात असलम नाम के समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर निर्दोष फार्मासिस्ट के साथ बदसलूकी करने और बेवजह मारपीट करने के गंभीर आरोप हैं।

फार्मासिस्ट के साथ बेवजह मारपीट करने का क्या था पूरा मामला

मोहम्मद यासीन थाना इज्जतनगर इलाके के पीरबहोड़ा के रहने वाले हैं। मेडीकल से जुड़ा काम काज करते हैं इसलिए आमतौर पर इनको लोग डाक्टर साहब कहते हैं। एक अन्य विवाद में कार्यवाही कर रही पुलिस ने इनको बिना किसी अपराध के जबरन पकड़ लिया और बुरी तरह मारा पीटा। यासीन ने रोते रहते अपनी पूरी आपबीती सोशल मीडिया पर सुनाई।
उनकी पत्नी ने एसएसपी से शिकायत की।
मामले की जांच सीओ थर्ड को सौपी गई है। सीओ अनीता चौहान ने जांच शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी असलम नाम का एक सिपाही व थाने के जिम्मेदार हैं। उम्मीद है जांच में दोषियों के नाम तय कर दिए जायेंगे।

पीड़ित फार्मासिस्ट के परिजनों ने बताई आप बीती

पीड़ित फार्मासिस्ट यासीन के परिजनों ने अपनी आप बीती बताते हुए वर्दीधारियों पर जो आरोप लगाए हैं वो इतने गंभीर है कि पुलिस महकमे समेत सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए पर्याप्त हैं, पुलिस पूछताछ का हवाला देकर किसी निर्दोष के साथ घर में घुसकर तोड़फोड़ करे, महिलाओं के साथ बदसलूकी और गाली गलौच करे और एक सम्मानित व्यक्ति को बेवजह घसीटकर बेइज्जत कर थाने ले जाए और थाने में बेकसूर को पटे से पीटकर अधमरा कर दे ये सब पुलिस महकमे की खुलेआम गुंडई करने की शान में चार चांद जरूर लगा रही है। पीड़ित परिवार को आज भी पुलिस के आलाधिकारियों से न्याय की उम्मीद है।

वर्जन….
अनीता चौहान पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय ने बताया कि डॉक्टर यासीन प्रकरण की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें