बरेली : फरार क़ैदी का लगा सुराग पुलिस टीम रवाना

भास्कर न्यूज़
बरेली । 300 बेड अस्पताल से फरार क़ैदी बिल्लू का आख़िर पुलिस को सुराग मिल गया हैं।वही क़ैदी का सुराग मिलते ही पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही पुलिस उसको गिरफ्तार कर जेल भेज देंगी।

वही बताते चले कि थाना इज्जतनगर के वीरसावरकर नगर के बालाजी होम्स कालोनी में रचित चावला के घर से चोरों ने ताला तोड़कर नकदी समेत सोने चांदी के जेवर उड़ा लिए थे।जिसको लेकर पुलिस ने बहेड़ी के साधूनगला निवासी अशोक कुमार समेत दो और चोरों को गिरफ्तार किया था जिसमें आरोपी बिल्लू भी था। पुलिस ने बिल्लू के पास से चोरी का माल भी बरामद किया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बिल्लू का मेडिकल परिक्षण करवाया इस बीच आरोपी बिल्लू में कोरोना के लक्षण मिलने पर उसे 300 बेड में भर्ती कराया गया जहां से शनिवार की रात अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदकर हथकड़ी समेत फरार हो गया था। रविवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई उसके बाद पुलिस आरोपी तलाश में जुट गयी

बताया जा रहा है कि बिल्लू ने हाथ की रस्सी काट कर फरार हो गया। सुबह जब स्टाफ जांच के लिए आया तो बिल्लू के ना मिलने पर खोजबीन शुरू हुई। सूचना मिलते ही एसएसपी ने अलर्ट जारी कर दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन