बरेली: तेज रफ़्तार बस ओवरब्रिज से नीचे गिरी, एक यात्री की मौत, 16 घायल


बरेली। थाना क्षेत्र के बल्लिया गांव के पास सोमवार तड़के एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से लिंक रोड़ पर जा गिरी। हादसे में एक सवारी की मौत हो गई, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिसमें 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है साथ ही हादसे के शिकार व्यक्ति का शव कब्जे में लेने के साथ मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात्रि में समय करीब 3:30 बजे एक बस (नंबर यूपी 17 टी 9507) जो दिल्ली से सवारी लेकर बरेली की तरफ आ रही थी। इसी बीच बलिया पश्चिम के पास फ्लाईओवर से नीचे गिर गई, जिसमें 50 व्यक्ति घायल हैं।सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी धनन्जय कुमार पांडेय टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। और प्राइवेट व सरकारी एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया।

घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल होने के साथ कुछ लोग आंशिक रूप से चोटिल हैं। हादसे के दौरान बस में सवार यात्री बस के नीचे दब गया। छतिग्रस्त बस को क्रेन से सीधा कराकर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । घटना के शिकार व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। बस को खड़ा कर लिया गया है बस में पड़े यात्रियों के सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित रख लिया है। घायलों के संबंध में अलग से नाम पता की जानकारी दी जाएगी।

घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम एसएसपी

डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंचे और इलाका पुलिस से घटना की जानकारी ली। डीएम एसएसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और घायलों को बेहतर से बेहतर ईलाज को लेकर डॉक्टरों को निर्देशित किया।

ड्राइवर को झपकी आने पर फ्लाईओवर से गिरी बस

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि बस दिल्ली से चली थी और चालक को झपकी आने के कारण घटना घटित हो गई। बस में बैठे सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है ।अब कोई व्यक्ति रेस्क्यू के लिए शेष नहीं है। मृतक का नाम प्रेम किशन निवासी दौराला थाना मटोर जिला मेरठ है।

घटना में बच गए मुर्गी के बच्चे

फतेहगंज पश्चिमी में बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई तो कई अन्य यात्री भी घायल हो गए। कमाल बात यह भी इस घटना में एक यात्री चार मुर्गी के बच्चे लेकर भी बैठा था लेकिन मुर्गी के बच्चों को जरा भी चोट नहीं है। वह पिंजरे में सुरक्षित रहे हालांकि घटना में मामूली रूप से चोटिल हुए मुर्गी पालक  के चेहरे पर भीषण हादसे का खौफ साफ तौर पर दिखा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें