
इमरान खान
बरेली। एक ओर पूरा देश जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर चिंतित है तो वहीं एक दरिंदे ने एक 7 साल की नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। वही न्याय ना मिलने की वजह से पीड़िता के परिजनों ने न्याय के लिए एसएसपी का दरबार खटखटाया। मामला थाना मीरगंज के बावर नगर का है।परिजनों का आरोप है कि नाबालिक अपने घर के पास की दुकान से चीज़ लेने गई थी।
इसी बीच नबी हसन उस नाबालिग को अगवा कर बावर नगर में ही सुनसान चरी के खेत में ले गया और जबरन उससे रेप किया। वही नाबालिग के शोर मचाने पर आस -पास के कुछ लोग जो खेत में काम रहे थे पहुंच गए लोगों को खेत की ओर आता देख हसन मौके से फरार हो गया। वही नाबालिग को बदहवास हालत में देख लोगों ने लड़की को घर पहुंचाकर परिजन को आप बीती सुनायी।
इसके बाद परिजनों ने थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। वही परिजनों का आरोप है आरोपी हसन दबंग किस्म का युवक है आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर उसके साथी घर पर आकर धमकाते है और जान से मारने की धमकी देते है।वही डरे सहमे परिजनो ने न्याय के लिए एसएसपी से गुहार लगाई है।उधर जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है