बरेली : रिठौरा समेत 18 चौकी इंचार्ज का हुआ ट्रांसफर

बरेली। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोमवार रात 22 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। सीबीगंज से विपिन कुमार को चौकी इंचार्ज कर्मचारी नगर, विनय सिंह को कोतवाली से सिविल लाइंस चौकी प्रभारी, सन्नी चौधरी को जिला अस्पताल चौकी, राजेश कुमार गौतम को रिसाला चौकी, विपिन तोमर को नवाबगंज चौकी, नवीन कुमार को रिठौरा चौकी, विकेश कुमार को मलूकपुर चौकी, कोकिल का सराय चौकी व रीता तेवतिया को सराय चौकी से किला थाने भेजा गया है।

वकार अहमद को कांकरटोला, अमित कुमार को नवादा, धीरेंद्र सिंह को चौकी चौराहा, प्रवीण कुमार को चुडैली डैम, अतुल कुमार को देवरनिया, अमित कुमार, भुड़िया चौकी प्रभारी बनाया गया है। जितेंद्र कुमार को चौकी से बहेड़ी थाना, नरेंद्र सिंह को शीशगढ़ की मानपुर चौकी भेजा गया है। रोहित सिंह को किला चौकी भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें