बरेली: बिजली कटौती से ग्रामीणों में रोष, समस्या समाधान की मांग

आंवला-बरेली। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।

आंवला के राजपुर कला ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया क्षेत्र के पिपरिया फीडर की बिजली विभाग से कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं। परंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा 20 घंटे में 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है।

जबकि उस फीडर से 38 गांव जुड़े हैं। जिसमें करीब 5 लाइनमैन होने चाहिए। उन्होंने बिजली की समस्या का निस्तारण कराने और जर्जर लाइनों को बदलवाने और पुराने पोल बदलने आदि समस्याओं के निस्तारण कराने की मांग की है। इस दौरान सोनू, वीरपाल, मोहित पोरवाल, अतुल गुप्ता आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें