बरेली: “माई बूथ बरेली” एप पर मतदाता जान सकेंगे अपने बूथ का हाल

बरेली लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने “माई बूथ बरेली” एप उपलब्ध कराया हैं। जिससे मतदाता अब घर बैठे अपने बूथ का हाल जान सकेंगे। ज़िला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने रविवार को जिलाधिकारी सभागार में इसकी जानकारी दी। 

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि उनकी विशेष रुचि से “माई बूथ बरेली एप” शहर वासियों को उपलब्ध कराया गया है। जिससे शहरी क्षेत्र में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जो मतदान के दिन भीड़ और आलस्य को देखते हुए मतदान करने नहीं पहुंचते ऐसे मतदाताओं के लिए “माई बूथ बरेली” विकसित किया गया है।

जिससे मतदाता अपने मोबाइल फोन में एप को डाउनलोड करके अपने बूथ की जानकारी जुटा सकते हैं। कि उसके बूथ पर कितने लोग कतार में खड़े हैं। उसी हिसाब से मतदाता अपने बूथ पर जाकर आसानी से मतदान कर सकेगा। इससे मतदाता को बूथ पर ज्यादा देर प्रतीक्षा भी नहीं करनी होगी।  इसके अलावा इस एप के ज़रिये मतदान बूथ के लोकेशन, मतदान की तिथि और संबंधित बीएलओ के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। एप में उस क्षेत्र के बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर भी अंकित होगा जिससे मतदाता को किसी प्रकार का कोई संशय या जानकारी जुटाना हो तो बीएलओ से भी वो संपर्क साध सकता है। 

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि विशेष कर शहरी क्षेत्र को फोकस कर यह एप बनाया गया हैं। लेकिन इस एप का उपयोग पूरे जनपद के मतदाता कर सकेंगे। शहरी क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र में आने वाले दो विधान सभा यानी बरेली सिटी और बरेली कैंट विधान सभा क्षेत्र में पूर्व के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत लगभग 51% रहा है, जो कि जिले के औसत वोटिंग 61% प्रतिशत रहा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपील की सभी मतदाता इस एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें।

इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, सीडीओ जग प्रवेश, समेत अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें