
बरेली ।श्री सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित तीन दिवसीय चैंपियंस लीग का शनिवार को समापन हो गया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्रम एवं रोजगार केंद्रीयमंत्री संतोष गंगवार व विनायक इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अनुपम कपूर समेत मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल कपूर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वही कार्यक्रम में 20 से ज्यादा कॉलेजों की टीम ने खेल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया।
चैंपियंस लीग के दूसरे दिन क्रिकेट बॉस्केटबॉल,वॉलीबॉल, पूल रेस शॉर्टपुट समेत अन्य खेल आयोजित किए गए जिसमें 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 100 मीटर पुरुष दौड़ में सिद्धिविनायक के नितिन प्रथम स्थान पर रहे। वही राजश्री के मोहम्मद अजीम को द्वितीय व सनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर पुरुष दौड़ में नजीर हुसैन प्रथम मुनिल गंगवार द्वितीय और अमन को तृतीय स्थान पर रहे।

100 मीटर महिला दौड़ में प्राची प्रथम स्थान प्रकृति द्वितीय और आयुषी तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर महिला दौड़ में निधि प्रथम प्रकृति द्वितीय ब प्राची गंगवार तृतीय स्थान पर रही। फुटबॉल में राजश्री के आशीष ने बाजी मारी तो लॉन्ग जंप में नितिन प्रथम मोहम्मद फैसल द्वितीय अजीम को तृतीय स्थान मिला। वही महिला लॉन्ग जंप में प्रकृति प्रथम संध्या द्वितीय वं मनु तृतीय पर रही। कैरम में अजीम अंसारी ने सबको अपना खेल दिखाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं अंकित व शारिक नबी द्वितीय व तृतीय स्थान पर बने रहे। चैस में केशव अग्रवाल ने अपना दम दिखाया तो वही अजीम द्वितीय स्थान पर रहे। संस्थान के चेयरमैन अनुपम कपूर मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल कपूर ट्रस्ट प्रशासक डॉ रजत मल्होत्रा वाह डॉक्टर सुधाकर जैन ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान कार्यक्रम में हेमंत जोशी डॉ एच एस गंगवार मनीष वार्ष्णेय विधान बनर्जी मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।