कुशीनगर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा बड़हलगंज

रामछबीले श्रीवास्तव स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

बडहलगंज। नेशनल इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में चल रहे रामछबीले श्रीवास्तव स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरूवार का खेल कुशीनगर व बडहलगंज के बीच खेला गया। रोमांचक दौर में बडहलगंज ने कुशीनगर को पांच रन से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बडहलगंज की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। बडहलगंज की शुरूआत काफी खराब रही। ओपनर बल्लेबाज नीरज तिवारी एक रन पर आउट हो गए। इसके बाद दो खिलाडी बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए। बल्लेबाज गुलशन ने 79 रन बना कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में ला दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे कुशीनगर के बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर रन बटोर कर मैच को अपने कब्जे में ले लिया। बल्लेबाज मंथन सिंह ने 41 रन बनाए।

ऐन वक्त पर बडहलगंज के गेंदबाज रजत गुप्ता ने दो ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखा कर मैच को रोमांचकारी कर दिया। गेंदबाज प्रतीक शाही ने दो विकेट झटक कर कुशीनगर की टीम हार के मुहाने पर खडा कर दिया। गेदबाज शुुभम ने एक विकेट लिया। कुशीनगर की टीम नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। बडहलगंज के गुलशन को मैन आफ दी मैच चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम गुप्ता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। निर्णायक अभिषेक श्रीवास्तव व दिलीप शाही रहे। जबकि उद्घोषक योगेश यादव रहे। मानव शिक्षा सेवा संस्था के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने बडहलगंज के खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संरक्षक संतविजय सिंह, वीरु सोनकर, गोरख प्रसाद गुप्ता, कृष्णपाल सिंह डेजू, अभिषेक राय, चंदा बाबू,

आशुतोष श्रीवास्तव, मुकेश राय, गीता पाल, नेहा गुप्ता, शिखर गुप्ता, अजीत गुप्ता, अमरनाथ तिवारी, डा भवनाथ त्रिपाठी, रामपाल सिंह, योगेश राय, मनीष श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, आनंद तिवारी, सुशील मिश्रा, जोगेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

आज खलीलाबाद व देवरिया के बीच होगी भिडंत
राम छबीले श्रीवास्तव स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच खलीलाबाद व देवरिया के बीच खेला जाएगा।