
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तबेला नजीबाबाद मे बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल एवम प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए।इसके बाद समस्त उपस्थित अध्यापकों और बच्चो ने भी मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित करके विद्या का वरदान प्राप्त करने की प्रार्थना की ।
इस अवसर पर वक्ताओ ने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार सरस्वती मां के महत्त्व को दर्शाता है। इस दिन सरस्वती मां का प्राकट्य हुआ था। देवी सरस्वती बुद्धि,ज्ञान,संगीत,कला और विज्ञान की देवी है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल, प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल व अध्यापकों में नरेंद, अनु सिंघल,पिंकी शर्मा ,प्रिंसी आर्य,निधि अग्रवाल,वासू गुप्ता,माधवी वर्मा,मोनिका शर्मा,पूनम,नेहा,सुरभि, रेनू,हिनामी,नीलम,रिया,खुशबू ,व अभिषेक आदि सभी ने उपस्थित होकर मां शारदे से प्रार्थना कर बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।