बस्ती : सीएचसी संचालक से लूटपाट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

हर्रैया, बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह और उनकी पुलिस टीम को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भदावल से जुड़े ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बिजरा गांव निवासी संदीप कुमार की आंख में ज्वलनशील स्प्रे डालकर बैग से दस हजार रुपए की लूट कर लेने वाले को घटना का सफल अनावरण करते हुए संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान हर्रैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाछनपुर गांव निवासी अजय कुमार पुत्र साहबदीन के रूप में हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिस

पुलिस ने उसके कब्जे से दस हजार रुपए नकद तथा एक अदद एंड्रॉयड फोन के अलावा एचडीएफसी बैंक का पासबुक बरामद किया है। घटना के सफल अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव को पुलिस अधीक्षक ने पंद्रह हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास एवं अन्य गतिविधियों के बारे में गहराई से छानबीन की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सोनी,उप निरीक्षक छितेश्वर प्रसाद, कांस्टेबल राकेश कुमार यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें