बस्ती : मतदान केंद्र पर अनुपस्थित बीएलओ पर गिरी कार्रवाई की गाज

बस्ती। हर्रैया में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत 4 व 5 नवम्बर को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गयी थी। इसमें बूथ लेबल अधिकारियों को संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर वहॉ आने वाले अर्ह नागरिके के फार्म 6, 7 व 8 भरवाये जाने थें। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के आदेश पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने 4 नवम्बर को निरीक्षण किया।

बता दें कि निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र हर्रैया एवं कप्तानगंज के 12 बूथ लेबल अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। इसमें हर्रैया क्षेत्र के बूथों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला देवी, मीरा सिंह, रोजगार सेवक सुनिल गुप्ता, अजय चौहान, अमरनाथ वर्मा, पुष्पा देवी, अनुदेशक यशवंत यादव तथा कप्तानगंज के सफाईकर्मी पाटेश्वरी प्रसाद, अनुदेशक रवि प्रताप, शिक्षा मित्र गायत्री जायसवाल, निर्मला वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता देवी अनुपस्थित पाये गयें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुपस्थित सभी बूथ लेबल अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करते हुए निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति के संबंध में तार्किक स्पष्टीकरण तीन दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करे अन्यथा की दशा में विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी जायेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें