बस्ती : गौवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर एएसपी ने किया मुआयना

बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के सरयू नदी के दक्षिण दशरथपुर माझा में गौवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर एक व्यक्ति द्वारा लिखित दिये जाने पर मुकामी पुलिस हरकत में आ गयी और अपर पुलिस अधीक्षक के साथ मौके का निरीक्षण किया । पुलिस ने मांस के अवशेष को जांच के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरयू नदी उस पार दशरथपुर माझा में बुधवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा गौ वंध करने की सूचना गांव के लोगों को मिली हालांकि जब तक लोग पहुंचे तो मौके पर कोई नही मिला घटना स्थल पर मांस के लोथड़े और‌ कुछ अवशेष ही मिले।‌घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर मांस के अवशेष को कब्जे में ले लिया।‌ बृहस्पतिवार को एडिशनल एस पी दीपेंद्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मांस के लोथड़े और कुछ अवशेष मिले हैं जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है।‌जांच के बाद ही पता चल पायेगा की मांस गौवंश का है या अन्य किसी जानवर का है।गौवंश को हथियार बनाकर कुछ लोगों को फंसाये जाने की सुगबुगाहट ने मामले को दशरथपुर माझा क्षेत्र के लगभग दो हजार बीघे की जमीन पर एकछत्र कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलंद होती आवाज को दबाने के लिए एक साज़िश के तहत पुलिस को सूचना दी गई है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें