बस्ती: स्कूल चलो अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली

बस्ती।स्थानीय विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के बच्चों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। 

रैली के दौरान बच्चे अपने हाथों मे रंग बिरंगी झण्डियां तथा शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली के दौरान छात्र छात्राएं मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार शुक्ल और शिक्षक अभिभावकों से परिषदीय विद्यालयों की उपलब्धियां गिनाते हुए नामांकन कराने की अपील कर रहे थे।

शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।इस मौके पर बीईओ बड़कऊ वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चे खेल प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश और देश स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। अतः सभी अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में ही कराएं।

 इस दौरान शिक्षक संकुल प्रमोद त्रिपाठी, रवीश कुमार मिश्र, जगदीप वर्मा, धर्मनाथ सिंह, सत्यप्रकाश, अंकुर मिश्र, गोविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें