बस्ती: प्रधानाचार्य की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या 

बस्ती। घर से शौच कार्य के लिए निकले 76 वर्षीय अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य का शव गांव के निकट  पंचायत भवन के पास मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना हर्रैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत डहडा मिश्र गांव का है।मृतक  छावनी बाजार स्थित अशोक इंटर कालेज के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य थे। पुलिस के मुताबिक मृतक के भतीजे ने ही ईंट से उनके ऊपर प्रहार कर दिया जिसके चलते उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी ब्रह्म देव शुक्ला पुत्र स्व बाबूराम शुक्ला उम्र लगभग 76 वर्ष जो पूर्व में अशोक इंटर कॉलेज छावनी के पूर्व प्रधानाचार्य थे रोजाना की तरह सुबह शौच कार्य और महुआ लाने के लिए घर से निकले थे।जो गांव के पंचायत भवन के पास मृत पाए गए।उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों के पास मौके पर पहुंचे और कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक ने मृतक के परिजनों और गांव वालों से पूछताछ किया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में गांव वालों और परिजनों ने बताया कि मृतक घर से शौच कार्य और महुआ बीनने के लिए सुबह घर से निकले थे गांव के पंचायत भवन के पास सरकारी मशीन पर उनके ही भतीजे राघवेंद्र शुक्ला पुत्र पुत्र बृजेश शुक्ला उम्र लगभग 35 वर्ष द्वारा  ईट से सर पर  वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । वहीं कुछ लोगो द्वारा यह भी बताया जा रहा है की राघवेंद्र की मानसिक हालत ठीक नहीं है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम और थाना हरैया द्वारा प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मृतक प्रधानाचार्य के बेटे की तहरीर पर उनके भतीजे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें