बस्ती । दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के पांच साधन सहकारी समिति के सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए रविवार को हुए चुनाव मे पांच समितियों पर सभापति पद के लिए एक ही नामांकन हुआ जिसके चलते निर्विरोध चुनाव हुआ । सहकारी समिति दुबौलिया से अनिल सिंह, साधन सहकारी समिति भरुकहवा से प्रभावती सिंह, साधन सहकारी समिति सूदीपुर से राणा रणंजय सिंह, साधन सहकारी समिति बैरागल से दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, साधन सहकारी समिति पारा से झिनकान यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
एडीओ सहकारिता मृत्युंजय सिंह ने बताया कि दुबौलिया ब्लॉक की सात समिति मे पांच समिति पर सभापति निर्विरोध हुए है। जबकि महुआडांड समिति पर चुनाव हुआ है वंही साधन सहकारी समिति समौडा का चुनाव अगले तिथि पर होगा ।
उपजिलाधिकारी ने विद्युत उपकेंद्रों का निरीक्षण किया।