बस्ती : स्वास्थ्य कैंप में दवाओं का वितरण

दुबौलिया/बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया के प्रभारी डॉ प्रभाकर चौधरी ने सरयू नदी के निकटवर्ती गांव खलवा, एवं चांदपुर में कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर  निशुल्क दवाओंका वितरण किया वहीं एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया  । डा. प्रभाकर चौधरी ने ग्रामीणों से कहा जो लोग कोरोना का टीका  न लगवाए हो वो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे कैंप में जाकर आसानी से टीका लगवा सकते हैं।

उन्होंने लोगों को संक्रामक रोग के फैलने व उसके रोकथाम के लिए जरूरी सलाह दी,  कहा कि भीषण गर्मी से बचने के लिए धूप मे ज्यादा ना निकले पानी प्रयाप्त मात्रा मे पिंए वा सूती वस्त्र पहनें उन्होंने कहा अपने आसपास कहीं पानी न जमा होने दें। इस मौके पर डॉक्टर मेराज, एचयू राजीव चतुर्वेदी, आशा बहू सुनीता एवं आरती सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें