हर्रैया, बस्ती। हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से भैंस की मौत है गयी वहीं भैंस को बचाने के चक्कर में किसान झुलस गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हर्रैया शैलेश कुमार सिंह ने झुलसे किसान को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया पहुंचाया। घटना हर्रैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अजानडीह गांव की है। उक्त गांव निवासी राम महेश यादव पुत्र हृदय राम यादव उम्र करीब 48 वर्ष के घर के बगल में लगे ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिस पर 11000 वोल्ट का करंट आता है ।
मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष
अचानक खंभे से एक तार टूट कर गिर गया जिसके कारण विद्युत करंट की चपेट में आने से राम महेश यादव की एक भैंस की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। एवं भैंस को बचाने गए राम महेश यादव को भी विद्युत का झटका लगने से चोटहिल हो गये। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के साथ प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं घायल राम महेश यादव को इलाज के लिए अमारी बाजार में डॉक्टर गिरिजेश सिंह के क्लीनिक पर भर्ती कराया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद समुचित इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया भिजवाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने उप जिलाधिकारी को घटना से अवगत करायाताकि हल्का लेखपाल एवं संबंधित कर्मी को भेजकर क्षतिपूर्ति आदि के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके l वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी हरैया को भैंस का पोस्टमार्टम करने हेतु रिपोर्ट प्रेषित किया ।