बस्ती : महावीर दूबे अध्यक्ष , प्रेमनारायण पांडेय महामंत्री निर्वाचित हुए घोषित

बस्ती। सूबे की सबसे बड़ी तहसील में शुमार हर्रैया तहसील के बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव बेहद  गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में महावीर द्विवेदी ने अपना विजयी परचम फहराया वहीं  प्रेमनारायण पांडेय महामंत्री पद के लिए निर्वाचित घोषित हुए। सभी विजेता पदाधिकारियों को साथी अधिवक्ताओं ने  फूल मालाओं से उन्हें लाद कर स्वागत कर अपने खुशियों का इजहार किया। 

 तहसील अधिवक्ता हॉल में सुबह 10:00 से तीन बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद मतों की मतगणना शुरू हुई। चुनाव अधिकारी द्वारा मतगणना के बाद घोषित चुनाव परिणाम मे अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय लड़ाई में महावीर दूबे ने अपने प्रतिद्वंदी इंद्रजीत सिंह को 40 मतों से पराजित किया है। महावीर द्विवेदी को कुल 108 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 68 वोटों से संतोष करना पड़ा।

वहीं बालकृष्ण पांडेय को 55 मत मिलने से तीसरे स्थान पर रहे। महामंत्री पद के लिए प्रेमनारायण पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ पांडे को 33 मतों से शिकस्त दिया। प्रेमनारायण पांडेय को कुल 105 मत मिले। जबकि अमरनाथ पांडे को 72 मत तथा  बासदेव यादव को महज 31 मत से ही संतोष करना पड़ा । वहीं राजेंद्र प्रसाद सिंह को  महज 19 मत ही मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए  सीधे मुकाबले में  तुलसी राम चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामसूरत पांडेय को 41 मतों से हराया। तुलसी राम चौहान को कुल 136 मत प्राप्त हुए।

जबकि रामसूरत को 95 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक तिवारी तथा पुस्तकालय पद के लिए अशोक कुमार वर्मा निर्विरोध निर्वाचित चुने गए हैं। चुनाव अधिकारी कृपाशंकर यादव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर जीत की बधाई दिया । कुल 261 मतों में 231 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि चार मत अवैध पड़ा।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर दूबे ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, महिनाथ त्रिपाठी,शैलेश कुमार सिंह, बलभद्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहें। सभी अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत कर अपने खुशियों का इंतजार किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें