
हर्रैया,बस्ती । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद खेल महाकुम्भ का दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होेने कहा कि विश्व अब खेलों के क्षेत्र में भी भारत की ताकत को देख रहा है। सांसद खेल प्रतियोगिता से नयी पीढी का भविष्य संवर रहा है। प्रसन्नता की बात है कि आधुनिक युवा खेलों को कैरियर के रूप में अपना रहा है। उन्होने कहा कि बस्ती महर्षि वशिष्ठ की पावन धरती है। यह श्रम, साधना, तप तथा तपस्या की धरती है।
खेलों में भी साधना और तपस्या करके खिलाडी स्वयं को तपाता रहता है। खिलाड़ी का फोकस सटीकता पर रहता है और वह प्रत्येक पड़ाव पर सिद्धि हासिल करता है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि सांसद महाकुम्भ के माध्यम से भारत में परम्परागत स्थानीय खेलों में खिलाड़ियों को अवसर प्राप्त होंगा। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष लगभग 200 संसदीय क्षेत्रों में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। उनके संसदीय क्षेत्र काशी में भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

सांसद खेद प्रतियोगिता से नई पीढ़ी का भविष्य संवर रहा है-प्रधान मंत्री
उन्होने कहा कि पहले भारतीय समाज में खेलों को नगण्य समझा जाता था। युवाओं के दिलों दिमाग में यही भावना भर दी जाती थी। इसलिए वे खेलों को अपने भविष्य और जीवन का हिस्सा नही बनाते थे। इससे देश का बहुत नुकसान हुआ। वर्तमान युवा पीढी ने इस पुरानी सोच को पीछे छोड़ा है। खेलों इण्डिया खेलों तथा फिट इण्डिया मूवमेंट के माध्यम से खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाए प्राप्त हुयी है।

अब अधिकांश बच्चे खेलों को अपना भविष्य बना रहे है। इससे खेलों को सामाजिक प्रतिष्ठा मिल रही है तथा देश को सीधा लाभ हो रहा है। पिछले ओलम्पिक में भारत ने सर्वाधिक पदक जीते है। उन्होने कहा कि अभी हमें लम्बी यात्रा करनी है तथा नये रिकार्ड बनाना है। खेलो में ट्रेनिंग का विशेष महत्व है। उन्होने अपील किया कि खेल प्रतियोगितांए नियमित रूप से आयोजित होती रहनी चाहिए। इससे खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल का ज्ञान होता है तथा कमियों को दूर करने का अवसर मिलता है। देश में अन्य खेलो के साथ-साथ विन्टर गेम भी आयोजित हो रहे है।

खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के 58हजार ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे खेल के मैदान
उन्होने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में स्थान बनाने के लिए खिलाड़ियों को खेल योजनाओं के तहत आर्थिक मदद की जा रही है। तमाम खिलाड़ियों को 2.5 लाख से 07 करोड रूपये तक आर्थिक सहायता दी जा रही है। देश में एक हजार से अधिक खेल सेन्टर बनाये जा रहे है, जिसमें से 750 तैयार हो गये है। कोचिंग के लिए सेण्टर से जीयो टैगिंग की व्यवस्था बनायी गयी है। उत्तर-पूर्व राज्यों के लिए मणिपुर तथा उ0प्र0 कें मेरठ में खेल विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। 800 से अधिक स्पोर्टस हास्टल बनाये जा रहे है। उन्होने कहा कि फिट मूवमेण्ट इण्डिया में योग को शामिल किया गया है, इससे तन एवं मन जागृत होता है।
उन्होेने युवाओं से योग अपनाने की अपील किया। उन्होने पौष्टिक भोजन में मिलेट-मोटा अनाज शामिल करने की भी अपील किया। उन्होने कहा कि भारत के अनुरोध पर पूरे विश्व में वर्ष 2023 को मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होने 7 मिनट का खो-खो खेल प्रतियोगिता देखा तथा इसमें भाग लेने वाली खिलाड़ियों की सराहना किया। उन्होने कहा कि यह एक और अच्छी बात हुयी है कि खेलों में बेटियॉ आगे आ रही है। उन्होने खेल महाकुम्भ आयोजन के लिए सांसद हरीश द्विवेदी की मेहनत एवं प्रयासों की सराहना किया तथा खेल महाकुम्भ की सफलता के लिए शुभकामना दिया।

मुख्यमंत्री ने सांसद खेल महाकुंभ का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल हाकी खेलकर सांसद खेल महाकुम्भ का उद्घाटन किया। उन्होने हाकी की दोनों टीमों के खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे परिचय प्राप्त किया। उन्होने प्रधानमंत्री के सामने खो-खो खेलने वाली खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें शुभकामना दिया। अपने सम्बोधन में उन्होेने कहा कि प्रदेश मे खेलों को बढावा देने के लिए सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान बनाये जा रहे है, जिसमें से 34 हजार ग्राम पंचायतों में भूमि उपलब्ध करा दी गयी है। बस्ती में भी 75 खेल मैदान तैयार किए जा रहे है। युवक एंव महिला मंगल दल को स्पोर्टस किट दिया जा रहा है। खेल-कूद एंव युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए संयुक्त प्रयास किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी को 06 करोड़, रजत को 03 करोड़ तथा कांस्य विजेता को 01 करोड़ रूपये दिये जाते है। प्रत्येक प्रतिभागी को 50 लाख रूपये दिये जाते है। उन्होने कहा कि एसियाड में पदक जीतने वाले को क्रमशः 3, 2 एवं 1 करोड़ रूपये आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी प्रकार कामन वेल्थ गेम में स्वर्ण पदक विजेता को 1.50 करोड, रजत पदक विजेता को 75 लाख तथा कांस्य पदक विजेता को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होने बताया कि प्रत्येक जनपद में एक स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।
सांसद खेल महाकुम्भ के आयोजक/सांसद हरीश द्विवेदी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस वर्ष 09 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसके साथ ही चित्रकला, निबन्ध लेखन एवं अन्य प्रतियोगिताए भी आयोजित हुयीं। सांसद निधि से प्रत्येक विधानसभा में एक-एक इनडोर स्टेडियम बनवाया जा रहा है, जहॉ पर सभी प्रकार के इनडोर, खेलों की सुविधा प्राप्त होगी। कार्यक्रम का संचालन विवेकानन्द मिश्रा ने किया। इस अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक अजय सिंह, एमएलसी सुभाष यदुवंश तथा अनूप चन्द्र, अपर मुख्य सचिव खेलकूद नवनीत सहगल, मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, डीआईजी आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, महेश शुक्ला, जगदीश शुक्ला उपस्थित रहे।
चित्र प्रदर्शनी का आयोजन-
सांसद खेल महाकुम्भ के उद्घाटन अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ की चित्र प्रदर्शनी का मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सांसद हरीश द्विवेदी, जगदम्बिका पाल, विधायक अजय सिंह, एमएलसी सुभाष यदुवंश तथा अनूप चन्द्र, अपर मुख्य सचिव खेलकूद नवनीत सहगल, मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, डीआईजी आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, महेश शुक्ला उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होने स्वास्थ्य सेवाओं में एम्स, अपराध के प्रति जीरों टोलेरेन्श नीति के तहत सात शहरों में पुलिस कमिश्नर की व्यवस्था, ईज आफ डूइंग बिजनेस वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी, मंडी शुल्क में 1 प्रतिशत की कमी, 45 कृषि उत्पाद मंडी शुल्क से मुक्त, कोरोना काल में वर्चुअल क्लास से शिक्षा की व्यवस्था, 1.38 लाख विद्यालयों का ऑपरेशन कायाकल्प, 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला पहला राज्य, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में कुल 8.90 करोड़ से अधिक लोगों का 5 लाख का बीमा कवर, डिफेंस कॉरिडोर, आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई एवं अन्नप्राशन, मेक इन इंडिया अभियान के अंतर्गत रक्षा उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग हब।
एमएसएमई इकाइयों में दो करोड़ लोगों को रोजगार, एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन, गोवंश सुरक्षा का संकल्प, गोवध निवारण कानून लागू, 5 शहरों में मेट्रो रेल सेवा का संचालन, उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी, लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयुष चिकित्सा विश्वविद्यालय, वाराणसी में देश का पहला कौशल विकास विश्वविद्यालय, वृक्षारोपण जन आंदोलन, बच्चों के लिए पीडियाट्रिक आईसीयू, नारी सुरक्षा स्वालंबन और सम्मान के लिए मिशन शक्ति अभियान का संचालन।
18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना, मथुरा में भव्य कृष्ण उत्सव का आयोजन, बरसाना में ऐतिहासिक रंगोत्सव, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, हर जनपद को लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, श्रमिकों को रोजगार देने में उत्तर प्रदेश देश में अव्वल, गन्ना एव चीनी खाद्यान्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश नंबर वन, जिला मुख्यालय पर 24 घंटे नगरीय क्षेत्रों में 22 घंटे बुंदेलखंड में 20 घंटे बिजली हर ओर उजाला, प्रदेश के सभी 1584 थानों पर महिला हेल्प डेस्क, पांच एक्सप्रेसवे का संचालन, चार एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन, 13.72 लाख बेटियों को मिला कन्या सुमंगला योजना का लाभ, गोरखपुर और रायबरेली में एम्स का संचालन चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास, सांसद खेल महाकुंभ, दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ, यूनेस्को ने की सराहना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, डिफेंस एक्सपो का सफल आयोजन, डब्ल्यूएचओ ने की कोरोनावायरस की व्यवस्था की प्रशंसा, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में 80224 करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शुभारंभ चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी।
इसके अलावा जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान, ग्राम्य विकास, नमो ऐप, जल संरक्षण एवं भूमिगत जल संवर्धन मनरेगा, मिशन शक्ति, जल संरक्षण एवं जैव विविधता की प्रदर्शनी लगाई गई। सूचना एंव जनसर्म्प विभाग से पंजीकृत सांस्कृतिक दल रामभवन एवं जोखूलाल एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पूर्णिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा रंगोली बनायी गयी। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 8 साल सेवा सुरक्षा शासन एवं गरीब कल्याण चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका अवलोकन भी मुख्यमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।