बस्ती : क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में पुलिस ने किया पेट्रोलिंग मार्च

हर्रैया /बस्ती । जुमे की नमाज के बाद प्रदेश में कयी स्थानों पर प्रर्दशन और हिंसक झड़पों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर हरैया में भी यह क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय की अगुवाई में कस्बे के अलावा विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंगकिया और आम जनमानस से अमन-चैन बनाए रखने की अपील के साथ लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

बीते दिनो भाजपा नेत्री द्वारा एक विवादित टिप्पणी को लेकर देश के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में प्रर्दशन और हिंसक झड़पों को देखते हुए हर्रैया में भी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा । क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय की अगुवाई में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने मय पुलिस बल के साथ कस्बे में फुट पेट्रोलिंग करते हुए लोगों से अमन बनाए रखने का अनुरोध किया ।तो वहीं लोगों को सुरक्षा देने का पूरा भरोसा आम जनमानस को दिलाया। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं से भी अमन-चैन बिगड़ने का संदेह होता हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ।इस दौरान थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक कन्हैया पांडे ,के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे पुलिस बल के पूरे कस्बे में भ्रमण किया और लोगों से गंगा जमुनी तहजीब कायम रखने का अनुरोध किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें