बस्ती : प्रभु श्रीराम के चरित्रों को आत्मसात करें तभी रामलीला की सिद्ध होगी सार्थकता- पूर्व मंत्री

[ उद्घाटन करते पूर्व मंत्री ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हर्रैया, बस्ती। नगर पंचायत हर्रैया में चलने वाली नव दिवसीय रामलीला का शुभारंभ पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने फीता काट कर तथा भगवान बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में जितने भी महापुरुष हुए सभी ने लोगों को प्रेम करूणा और मैत्री का पाठ पढ़ाया। अपने उत्तम आचरण से लोगों को सन्मार्ग पर चलना सिखाया, उन्होंने कहा कि भारत भूमि तत्व दर्शी मनीषियों की धरती है।उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने अपने मर्यादित आचरण से न सिर्फ देश दुनिया के पूज्य बन गये बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहलाते हैं।

उनके चरित्रों का गुणगान कर रामचरितमानस को लिखकर संतशिरोमणि तुलसीदास अमर हो  गए । उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने निषाद राज को गले लगाया, भीलनी के जूठे बेर खाए,कोल भील किरातों को मित्र बनाया,। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का चरित्र बार बार सुनने से और देखने से मन की प्यास घटती नहीं बल्कि बढ़ती ही जाती है। उन्होंने रामलीला के आयोजक और नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस रामलीला की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब सभी लोग प्रभु श्रीराम के चरित्रों को आत्मसात करें।

इस मौके पर सभासद धर्मध्वज सिंह पप्पू,रामजी सोनी ,संगल चौहान,सभासद प्रतिनिधि रमाकांत पाण्डेय, मोहम्मद युनुस,गौरव सिंह,प्रधान प्रतिनिधि हरिकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह बूंदें , अवधेश कुमार त्रिपाठी,अनिल ओझा, शत्रुघ्न पाण्डेय,एसपी चौधरी,समयदीन यादव, सिद्ध नाथ पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया। रामलीला के कलाकारों द्वारा नारद मोह लीला का बहुत ही सुन्दर मंचन किया गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें