बस्ती: निष्पक्ष पारदर्शी चुनाव में माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण: डीएम 

बस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कराने में माइक्रोआब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी माइक्रोआब्जर्वर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के निर्देश में कार्य करेंगे तथा प्रत्येक घटना की सूचना समय से उन्हें देंगें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने दिये है। वे आडिटोरियम में माइक्रोआब्जर्वर के प्रथम प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने निर्देश दिया कि वे यह देखेंगे कि मतदान केन्द्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही कर रहा है। मतदाताओं को सही ढंग से अमिट स्याही लगायी जा रही है। 

उन्होने कहा कि माइक्रोआर्ब्जवर यह भी देखंेगे कि मतदान समाप्ति के पश्चात् अभिकर्ताओं को मतपत्र लेखा (17सी) की प्रति उपलब्ध करायी गयी है तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी में सभी घटनाए दर्ज की गयी है। वे यह भी देखेंगे कि ईवीएम और मतदाता रजिस्टर में मतदाता की संख्या का मिलान किया जा रहा है। वे माकपोल, मतदान प्रारम्भ होने तथा समाप्त होने का समय भी नोट करेंगे। 

उन्होने कहा कि वे यह भी देखेंगे कि मतदान केन्द्र के अन्दर एक समय में एक उम्मीदवार का केवल एक अभिकर्ता उपस्थित रहें। वे यह भी देखेंगे कि वोटर पहचान पत्र के लिए निर्धारित दस्तावेज के आधार पर ही मतदान किया जा रहा है। उन्होने निर्देश दिया कि माइक्रोआब्जर्वर मतदान केन्द्र पर 5.30 बजे से उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि 24 मई को मण्डी समिति बस्ती से प्रातः 7 बजे से मतदान पार्टी रवाना होगी तथा 25 मई को प्रातः 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। 25 मई को मण्डी समिति में निर्धारित स्ट्रांगरूम में ईवीएम जमा किया जायेंगा। 

प्रशिक्षण का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी ने किया। इस अवसर पर सीडीओ/कार्मिक प्रभारी जयदेव सीएस, डीडीओ अजय सिंह तथा 334 माइक्रोआब्जर्वर उपस्थित रहें।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें