बस्ती : प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर होगा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

बस्ती। आजादी के अमृत महोत्सव तथा प्रदेश सरकार के 100 दिन का एजेण्डा के अन्तर्गत 11 से 14 वर्ष के बच्चों का फुटबाल, बालीबाल, हॉकी तथा शतरंज की प्रतियोगिताए आयोजित की जायेंगी। सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता आयोजन कराने में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण एवं प्राइवेट स्कूलों का सहयोग लिया जायेंगा।

उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा। इसके अलावा मार्शल आर्ट्स के अन्तर्गत आने वाले मलखम्भ, जुडो कराटे, कुश्ती, पाइका आदी खेलों का प्रदर्शन किया जायेंगा।

इसमें भाग लेने वाले लोग ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। स्टेडियम में बने ओपेन जिम में शेड, लाइट, इण्टरलाकिंग कराने का निर्णय भी लिया गया है। स्टेडियम की सुविधाए प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने आनलाइन पेमेण्ट की सुविधा प्रदान करने के लिए निर्णय लिया है।

   बैठक का संचालन करते हुए क्रीडाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रसिद्ध हाकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद ऐप विकसित किया गया है। उन्होने लोगों से अपील किया है कि इसे अधिक से अधिक संख्या मे डाउनलोड करें। उन्होने बताया कि मण्डल में मण्डलायुक्त, जिले में जिलाधिकारी तथा तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे खेल विकास एंव प्रोत्साहन समिति का गठन किया जायेंगा।

   बैठक में डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, एसीएमओ डा. सी.एल. कन्नौजिया, बीएसए जगदीश शुक्ल, सीओ प्रीती खरवार, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, डीपीआरओ एस.एस. सिंह, युवा कल्याण अधिकारी नरेन्द्र पाण्डेय, सचिव खो-खो संघ रामसिंह, राष्ट्रीय खिलाडी हीना खातून, स्व0 राजेन्द्र सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव अजय सिंह तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें