बस्ती : छात्रों को कराया गया ताल का शैक्षिक भ्रमण 

बस्ती।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ‘युवा पर्यटन क्लब’ के छात्रों को कराया गया चंदो ताल का शैक्षणिक भ्रमण 11 जनवरी 2024 सू.वि., राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ‘युवा पर्यटन क्लब’ के 20 सदस्यों को चंदो ताल का एक दिवसीय निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम को जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। 

पर्यटन अधिकारी विकास नारायण ने बताया कि जनपद के अन्य शासकीय एवं गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थानों में ‘युवा पर्यटन क्लब’ का गठन कराया जा रहा है, इसमें कक्षा छह से ऊपर के विद्यार्थी और शिक्षक शामिल होंगे। क्लब के सदस्यों के लिए समय-समय पर पर्यटन को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का आयोजन कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि चंदो ताल का आज का भ्रमण युवा क्लब के सदस्यों के लिए उपयोगी रहा, इससे पर्यटन मित्र अपने गांवों, कस्बों, शहरों और राज्यों में मौजूद समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक विरासत के बारे में शिक्षित एवं जागरूक होकर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होंगे। भ्रमण के दौरान सभी पर्यटन मित्र उत्साहित दिखे एवं चंदों ताल के इतिहास को जानते हुए यहां के वातावरण व विदेशी परिंदों के कलरव विचरण से उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

भ्रमण के दौरान शिक्षिका कुसुम सिंह यादव ने कहा कि आधुनिक युग में मोबाइल, इन्टरनेट और सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग की वजह से हम अपने पर्यावरण से दिनोंदिन दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सिर्फ पढ़ाया ही न जाए, इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का समग्र विकास होगा। इससे बच्चे पर्यावरण के प्रति लगाव महसूस करेंगे। भ्रमण के दौरान सहायक अध्यापिका नीलम गुप्ता, पर्यटन मित्र अनुष्का नाथ, छात्रा अंकिता तिवारी, साक्षी संगम भरद्वाज आदि उपस्थित रहें। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें