बस्ती : सात सूत्रीय मांगों को लेकर मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

हर्रैया,बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षकों नें सात सूत्रीय मांगो को लेकर मूल्याँकन का जबरदस्त बहिष्कार किया। शिक्षक नेताओं ने मांगों के समर्थन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज व सक्सेरिया इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र पर जमकर प्रदर्शन किया, और सरकार विरोधी नारे लगाए। शिक्षक नेताओं ने सैकड़ों की संख्या में दोनों विद्यालयों के गेट को बंद कराकर सभा किया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से तीखी नोक झोक हुई।

शिक्षक साथ दें, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन -मारकंडेय सिंह

प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कंडेय सिंह व अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों को अपने अस्मिता की लड़ाई लड़ने के लिए खुद आगे आना होगा। यह संघर्ष शिक्षकों को समर्पित है। आंदोलन का विरोध करने वाले द्रोहियों की शिक्षक समुदाय कभी माफ नही करेगा। पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, हम संघर्षों के दम पर इसे लेकर रहेंगे। आंदोलन का नेतृत्व समन्वय समिति के संयोजक अजय प्रताप सिंह व सह अरुण कुमार मिश्रा ने किया। वित्तविहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है।

जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व मंत्री अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। पुरानी पेंशन बहाल करने, अद्धतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण करने, वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता की धारा 7 (4) में संशोधन व वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय घोषित करने, माध्यमिक शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा का लाभ देने, अमेलित विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन का लाभ, 2005 के पहले के विज्ञापनों के सेवारत शिक्षको को पुरानी पेंशन व इत्यादि मांगों के समर्थन में बोर्ड पारिश्रमिक दरों को सीबीएसई के बराबर करने दम की मांग प्रमुखता से उठाई गई।

इस दौरान मण्डलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह, मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी, प्रवीण गुप्ता, डॉ संजय सिंह, विकास सिंह, डॉ सुरेंद्र प्रसाद, मिश्रा वित्तविहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष अर्जुन यादव, रामशंकर पांडेय, राजवंत यादव, प्रभुनाथ पांडेय, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, रमेश कुमार गुप्ता, दिग्विजय सिंह सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें