बस्ती: जांच टीम ने अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए दिया ये निर्देश

विक्रमजोत ,बस्ती। क्षेत्र पंचायत विक्रमजोत अंतर्गत ग्राम पंचायत खेमराजपुर मे ग्राम प्रधान एवं सचिव की मिली भगत से बिना कार्य कराए लाखों रुपए का बंदरबांट कर लिया गया, जिसकी शिकायत गांव वासियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से किया गया था। सीडीओ ने ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उप निदेशक कृषि की अगुवाई में अवर अभियंता लोक निर्माण खंड प्रथम बस्ती को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया था।

सीडीओ के निर्देश पर जांच टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया था समयाभाव के कारण जांच पूरी नहीं हो पाई थी। अंधूरी जांच कार्य को पूरा करने के लिए जांच टीम पुनः ग्राम पंचायत खेमराजपुर के राजस्व गांव त्रिलोकपुर में जाच करने पहुंची । जांचोपरांत जांच टीम ने रोजगार सेवक तथा तकनीकी सहायक से अभिलेखों के साथ आगामी शुक्रवार को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया ।बताते चलें कि इससे पूर्व भी जांच के दौरान टीम ने अभिलेखों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।

बावजूद इसके आज तक जिम्मेदारों द्वारा अभिलेख के नाम पर एक भी कागज का टुकड़ा जांच टीम को उपलब्ध नहीं कराया गया।इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए उप निदेशक ने अगले शुक्रवार को सारे अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और कहा कि अगर अभिलेख उपलब्ध नहीं होगा तो रिपोर्ट भेज दिया जाएगा।इस मौके पर ,हरिकेश सिंह, अजय सिंह, मालिक निषाद, राम केवल मनोज ,अमित,नेबूलाल,गोली, भिल्लर,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें