बस्ती : छात्रवृत्ति समय से उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी मंत्री ने दिया निर्देश

हर्रैया/बस्ती। राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल, बस्ती श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने निर्देश दिया कि पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की धनराशि समय से उपलब्ध करायी जाय। इसके अभाव में वे परीक्षा से वंचित हो सकते है। सभी विभागीय अधिकारी समय से लक्ष्य पूरा करें। बेसिक शिक्षा परिषद में कुछ माड्ल स्कूल तैयार किए जाय। अधिकारी सुनिश्चित करे कि जनप्रतिनिधि स्कूल गोद ले और वहॉ की कमियो को दूर कराये। 

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिले की एक तहसील डेढ ब्लाक की है, जबकि हर्रैया में छः ब्लाक है, प्रशासनिक दृष्टिकोण से उचित होगा की हर्रैया में एक नयी तहसील बनायी जाय। जिलाधिकारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि सभी 14 ब्लाक पर कैम्प लगाकर बिजली विभाग की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेंगा। बैठक में सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह, एमएलसी सुभाष यदुवंश, आयुक्त गोविंद राजू एन.एस., आईजी राजेश मोडक डी राव, एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, सीआरओ नीता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृत पाल कौर, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुशील कुमार मौर्य तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। बैठक का संचालन सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने किया।             

मंत्रीगण हर्दिया चौराहे के निकट खोराखाव ग्रामसभा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल योजना का भौतिक सत्यापन किया। यहॉ ग्रामीणो से पूछ-ताछ किया, जहॉ ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें शुद्ध, साफ पानी मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम सदर सूरज कुमार यादव, महेश शुक्ला, अखण्ड प्रताप सिंह, रोली सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें