बस्ती : जनप्रतिनिधियों से तालमेल बैठाकर विकास योजनाओं का संचालन करे अधिकारी – प्रभारी मंत्री

हर्रैया/बस्ती। प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री/प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल श्रीमती बेबी रानी मौर्या तथा मा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल, बस्ती श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी विभाग शासन द्वारा निर्धारित 100 दिन के एजेण्डे के लिए तयलक्ष्य पूरा करें, पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाये। निर्माण परियोजनाओं को समय से पूरा करेें। सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित विकास कार्याे की समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों से तालमेल बैठाकर विकास योजनाओं का संचालन करें।         

महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान भूमाफियाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाये। गरीब व्यक्ति का आसियाना तबतक नही हटाया जायेंगा, जबतक कि उसके रहने की व्यवस्था नही हो जाती। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें