बस्ती : राजस्व टीम ने पाटे गये नाले को खुदवाया

दुबौलिया-बस्ती । तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव मझियार के सरकारी नाले पर हुए अबैध कब्जे को राजस्व टीम ने दुबौलिया पुलिस के साथ पहले हटवाया और सोमवार को नायब तहसीलदार और हल्का लेखपाल की टीम ने पाटे गये नाले को जे सी बी से खुदवा दिया । मझियार निवासी रमापति द्विवेदी ने उप जिलाधिकारी हर्रैया से शिकायत किया था कि गांव की आबादी से होकर एक सरकारी नाला गया है जिसे गांव के कुछ लोगों ने पाट कर छप्पर रख कर अबैध कब्जा कर लिये है ।

फोटो-नाले की खुदाई करता जेसीबी

उप जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व टीम ने जे सी बी लगा कर पहले छप्पर आदि हटवा दिया था। शिकायत कर्ता ने बताया कि गाटा संख्या एक सौ अस्सी राजस्व अभिलेख में नाला दर्ज है जो आबादी के बीच से होते हुए मनवर नदी तक गया है जिसे गांव के कुछ लोग पाट कर उसका नामोनिशान मिटा कर अबैध कब्जा कर लिये थे ।जिसकी शिकायत एस डी एम के यहां करने पर नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव के नेतृत्व में राजस्व टीम ने अबैध छप्पर आदि को हटवा कर नाले की खुदाई करना प्रारंभ कर दिया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें