बस्ती : चोरों ने उड़ाया मोबाइल और उपकरण

दुबौलिया /बस्ती । जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम-जानकी रोड पर स्थित मझियार चौराहे पर  हरी लाल अग्रहरि के किराना एवं मोबाइल की दुकान में बीती रात चोरों ने पीछे की दीवार से नकब लगाकर  चोरी को अंजाम को अंजाम देते हुए हजारों रूपये का मोबाइल सेट बैटरी तथा अन्य सामान चुरा ले गए।     

घटना की जानकारी हरी लाल को सुबह उस समय हुई जब वह रोजाना की तरह  दुकान खोलने गये तब उन्होंने देखा की रैक से मोबाइल सेट गायब है ।दुकानदार ने तत्काल चोरी की सूचना मुकामी  पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची  पुलिस की टीम घटना स्थल का निरीक्षण किया। दुकानदार ने बताया की दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे और वाई फाई को भी चोर तोड़कर उठा ले गये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें