बस्ती : खाद, बीज और दवा बिक्री का लाइसेंस ले सकेंगे प्रशिक्षु , जागरूकता

[ प्रशिक्षण में मौजूद लोग ]

दुबौलिया,बस्ती।  भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 13 दिवसीय प्रशिक्षण कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना (एग्री जंक्शन) का समापन प्रमाणपत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ।अभ्यर्थियों को उद्यम चलाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

इस मौके पर अग्रणी बैंक के प्रबंधक आर एन मौर्य , संस्थान निदेशक राजीव रंजन द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। लीड बैंक प्रबंधक ने  सभी प्रशिक्षुओं से कहा कि आप लोगो को कृषि विभाग द्वारा खाद, बीज और दवा आदि की बिक्री करने का मुफ्त में लाइसेंस भी दिया जाएगा इसके अलावा चयनितों को बैंकों से ऋण मिलेगा और सरकार ब्याज पर अनुदान देगी।

प्रशिक्षण के दौरान बैंकिंग से संबंधित जानकारी और उद्यम से संबंधित जानकारियां संस्थान निदेशक राजीव रंजन   द्वारा दिया गया, निदेशक आरसेटी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सात प्रशिक्षुओ ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजन का लाभ हमारे बैंक से लिया एवम 13 प्रशिक्षुओं ने एस बी आई से ऋण के लिए आवेदन किया एवम 8 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न बैंकों से ऋण लेने के लिए आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि सभी प्रशिक्षुओ को तकनीकी ज्ञान मऊ से आए डीएसटी रामनवल प्रजापति द्वारा दिया गया। इस अवसर पर  योजना में दुबौलिया ब्लॉक से चयनित रुद्र एग्रिजक्शंन वन एस्टॉप शॉप के एस के.तिवारी , आरसेटी मे वरिष्ठ सहायक मंजय सिंह एवं आशीष त्रिपाठी, मनोज यादव उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें