बस्ती : निर्मल नीर योजना के तहत पानी की टंकी बनी महज दिखावा

बेमतलब सावित हो रही पानी की टंकी

बर्षो से सप्लाई बंद ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध जल
दुबौलिया\बस्ती।
ब्लॉक क्षेत्र में निर्मल नीर योजना के तहत  ओवरहेड टैंक  के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किये गये लेकिन ग्रामीणों को शुद्ध जल मिलना दूर बल्कि घटिया पाइप लाइन से जलापूर्ति बर्षो से बंद है। वहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना  जिम्मेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ गयी है ।       

दुबौलिया ब्लाक के पूरे ओरी राय,अशोकपुर, मझियार, बैरागल, दुबौलिया, लक्ष्मनपुर  ग्राम पंचायत मे करीब तीस हजार की आबादी को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए नीर निर्मल योजना के तहत करोड़ो की लागत से पानी की टंकी का निर्माण शुरू हुआ तो इन गावो के ग्रामीणो को यह उम्मीद भी जगी की अब शुद्ध पानी पीने को मिलेगा।

इसके लिए बकायदा इन ग्राम पंचायत के सभी मजरो मे पानी पहुचाने के लिए पाइपो का जाल बिछाया गया। और जगह जगह सार्वजनिक स्थानो पर टोटी भी लगाई गई लेकिन सप्लाई के कुछ समय बाद ही जगह जगह पाइपो मे पानी का लीकेज होने लगा। जिसके चलते  पूरे ओरी राय, अशोकपुर, मझियार में दो वर्ष से अधिक समय से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। पूरे ओरी राय गांव मे दोबारा दो वर्ष पूर्व पाइप बिछाने का काम शुरू हुआ लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते अभी भी काम पूरा नही हो पाया। यही हाल अशोकपुर ग्राम पंचायत मे है। जबकि दुबौलिया और मझियार गांव मे रामजानकी मार्ग चौड़ीकरण का बहाना बनाकर सप्लाई बंद कर दिया गया  है।

जिसकी शिकायत आई जी आर एस पोर्टल पर किए जाने पर संतोषजनक न तो जवाब दिया गया और न आज तक समस्या का समाधान ही किया गया ।जबकि बैरागल ग्राम पंचायत के दो मजरो को छोड़कर छ: मजरो मे सप्लाई चल रही है। वही लक्ष्मनपुर ग्राम पंचायत मे दो  मजरो को छोड़कर पानी की सप्लाई बंद है। लाखों रुपए खर्च किए गये बावजूद इसके योजनाओं की सार्थकता का अनुश्रवण न किये जाने से जिस उद्देश्य से योजना को अमलीजामा पहनाया गया उस का कोई सार्थकता नहीं है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें