बस्ती: डायट में मतदाता जागरूकता का हुआ आयोजन

हर्रैया,बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को डायट प्राचार्य संजय शुक्ल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्याशी के रूप में डायट प्रशिक्षु तथा वोटर के रूप में डायट प्राचार्य, प्रवक्ता, कार्यालय स्टाफ और डायट प्रशिक्षु रहे। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत  डायट परिसर में सेल्फी प्वाइंट, रैली, नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने अपने संबोधन में डीएलएड प्रशिक्षुओं को मतदान के महत्व तथा चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।

जिससे यह डीएलएड प्रशिक्षु अपने परिवार, आसपास एवं समाज के अन्य लोगों को चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें। कहा कि चुनाव एवं मतदान शिक्षक प्रशिक्षण का भाग है। क्योंकि प्राथमिक विद्यालयों में भी बाल सभाएं आयोजित की जाती हैं। वहां भी बच्चों को इस तरह की जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व दिए जाने चाहिए। जिससे वह दायित्व निर्वहन कर सकें। शिक्षक एक लीडर होता है इसलिए इस तरह के आयोजन से सभी प्रशिक्षु चुनाव एवं मतदान की प्रक्रिया को समझें और जागरूक हों।

कार्यक्रम के संचालक प्रवक्ता डॉ रविनाथ एवं डॉ गोविंद ने कहा कि मतदान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है पर हमें मतदान निष्पक्ष रूप से करना चाहिए। किसी भी प्रकार के भय एवं लालसा से बचकर रहना चाहिए। 

इस अवसर पर वर्षा पटेल, सरिता चौधरी, वंदना चौधरी, कुलदीप चौधरी, अलीउद्दीन खान, मोहम्मद इमरान, कल्याण पाण्डेय, शशि दर्शन त्रिपाठी, अजय प्रकाश मौर्य, अमन सेन आदि ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में अपना योगदान दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें