बस्ती : पूर्वांचल को मच्छर माफिया से मुक्त कराया योगी सरकार ने – अमित शाह

 जनसभा संबोधित करते केन्द्रीय गृह मंत्री

हर्रैया /बस्ती। पूर्वांचल की धरती जापानी बुखार और माफियाओं से पूरी तरह से त्रस्त थी  लेकिन योगी  सरकार न सिर्फ पूरे पूर्वांचल को जापानी बुखार वाले मच्छर से मुक्त कराया बल्कि  माफियाओं आतंक के साए से भयमुक्त कराया प्रदेश के जितने भी अपराधी और माफिया थे उन्हें जेल के सींखचों के पीछे डाल दिया। जबकि बुआ और बबुआ की सरकार ने  प्रदेश को बर्बाद कर दिया था आलम यह था कि प्रदेश आठवें स्थान पर था लेकिन 5 वर्षों के अंतराल में आज विकास के मुद्दे प्रदेश दूसरे स्थान पर है । जनता ने मौका दिया तो  प्रदेश  प्रथम स्थान पर आ जाएगा।
उक्त बातें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह हर्रैया तहसील जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक अजय सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए  कहा आज जिले में मेडिकल कॉलेज दिलाने का काम भाजपा सरकार ने किया।उन्होंने कहाकी 20 चीनी मिलों का आधुनिकीकरण और क्षमता का विस्तार किया गया मुंडेरवा मिल कि स्थापना कर क्षेत्रीय गन्ना किसानों को तोहफा दिया गया।

दो करोड़ सत्तावन लाख किसानों को पीएम किसान निधि सीधे किसानों के खाते मे भेजने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने किया। उन्होंने कहा के प्रदेश में भय भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त भाजपा शासन में हुआ तो वही आज प्रदेश में माफिया चाहे अतीक अहमद हो मुख्तार अंसारी हो या आजम खान सभी जेल में है उन्होंने कहा के आज सूबे  में 80 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का काम भाजपा सरकार ने किया दो करोड़ चालीस लाख माताओं को शौचालय दिया ।उन्होंने कहाकी भाजपा सरकार की देन है कि 95% जापानी बुखार में कमी आ गई ।देशवासियों को कोरोना वैक्सीन निःशुल्क लगवाने का काम भाजपा सरकार ने किया। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा यह प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना से तबाह था तो अखिलेश यादव लंदन में सैर सपाटे कर रहे थे ।उन्होंने कहा इन लोगों ने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया। उन्होंने जनता से एकबार पुनः जिले की पांचों विधानसभा सीटों को भाजपा की झोली मे डालने का आग्रह जनता से किया।  उन्होंने कहा कि या मेरी अगली सरकार बनेगी तो 5 साल तक हम बिजली मुफ्त में मुहैया कराएंगे।

  उन्होंने कहा कि युवाओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन देंगे बालिकाओं को  स्कूटी देंगे इससे पूर्व अमित शाह का स्वागत   सांसद हरीश द्विवेदी ने किया ।कार्यक्रम को वर्तमान विधायक प्रत्याशी अजय सिंह, जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी , डॉक्टर ममता पांडे ,दयाशंकर मिश्रा  ने भी संबोधित किया। इस मौके पर इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ,आत्मा प्रसाद पाठक ,सूर्य बली ,डाक्टर घनश्याम सिंह,संतोष सिंह, मनीष सिंह,अतुल कुमार तिवारी राजा पांडे सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें