ईद की सुबह निकले संभलकर, कई मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित

मेरठ। ईद की सुबह अगर आपको कही जाना है तो घर से संभलकर निकले। यातायात पुलिस ने ईद-उल-फितर पर्व को देखते हुए कई मार्गों पर वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेफिक पुलिस ने वाहनों को रूट डायवर्जन कर दिया है। यह व्यवस्था मंगलवार सुबह पांच बजे से शुरू हो जाएगी। 1.  दिल्ली व बागपत की तरफ से आने वाली रोड़वेज की बसें जिन्हें भैंसाली बस अड्डे पर आना है, उन्हें परतापुर इन्टरचेंज से सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरोमाइल चौराहे से बेगमपुल, भैंसाली रोड़वेज स्टैण्ड पर आ सकती है। वापसी से दिल्ली गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसें इसी मार्ग से जा सकेगी। 2.  मुजफ्फरनगर से आने वाला यातायात जिसे गढ़ या मुरादाबाद जाना है, उसे जीरोमाइल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी होते हुए यूनिवर्सिटी से गढ़ रोड़ पर जाने दिया जाएगा। जिस यातायात को हापुड़ जाना है, उसे यूनिवर्सिटी होते हुए तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लाक से हापुड़ की ओर जाने दिया जाएगा। 3.  दिल्ली चुंगी शारदा रोड व ब्रहमपुरी चौराहे से भूमिया पुल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। 4.  हापुड़ स्टैण्ड से भूमिया का पुल (गोला कुआं) की तरफ किसी प्रकार का वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। 5.  हापुड़ रोड से आने वाले सभी प्रकार के यातायात को एल. ब्लॉक शास्त्री नगर से आगे हापुड़ स्टैण्ड की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इसी प्रकार हापुड़ स्टैण्ड से एल ब्लॉक की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। ऐसे वाहन एल. ब्लॉक चौकी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा सकेंगे । 6.  बागपत स्टैण्ड (फुटबाल चौक) से ईदगाह, रेलवे रोड की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। इसी प्रकार से जली कोठी, रेलवे रोड, ईदगाह की ओर दिल्ली रोड पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। जली कोठी चौराहे पर बैरियर लगाकर यातायात पूर्णतः बन्द कर दिया जाएगा। 7.  गढ़ रोड से आने वाला यातायात गांधी आश्रम चौराहे से हापुड़ स्टैण्ड चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। गांधी आश्रम चौराहे से वाहनों को हंस चौपला, सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 8.  ईव्ज चौराहे से हापुड़ अड्डे चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। ईव्ज चौराहे से वाहनों को अम्बेडकर चौराहा, सर्किट हाउस की ओर डायवर्ट किया जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। 9.  सिटी बसें व रोडवेज की इलैक्ट्रिक बसें गाँधी आश्रम, हंस चौपला, सर्किट हाउस, कमिश्नर आवास चौराहे से बाउन्ड्री रोड होकर जीरो माइल चौराहे तक आएगी तथा इसी मार्ग से वापस जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना