नवीन गौतम
हापुड़। रक्षाबंधन का त्यौहार हर बार पूरे देश में मनाया जाता हैं। हालाकि ये त्यौहार लोग अपने अपने तरीके से दो दिन मनाते कोई पहले तो कोई बाद में मनाता है। दिन चाहे कोई भी हो, लेकिन भावनाएं हर बार की तरह पवित्र रहीं हैं। भावनाओं को सराबोर कर देने वाला ये त्योहार भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस त्योहार को भाई-बहन मनाते हैं और एक दूसरे की रक्षा करने की सौगंध खाते हैं।रक्षाबंधन के त्योहार पर तमाम वीडियोज़ और फोटो वायरल होते हैं और उन्हीं में से एक फोटो हापुड़ में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा राय का भी दिखाई दिया। इस फोटो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा राय का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए आपको फोटो के बारे में बताते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फोटो में आप महिला थाना प्रभारी को दो दिव्यांग बच्चों को राखी बांधते देखेंगे। दोनों दिव्यांग बच्चें माता पिता के विवाद के चलते अपनी मां के साथ थाने पर आए थे। जब महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा राय को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने देखा कि दोनों बच्चें पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। इंस्पेक्टर अरुणा राय ने उन्हे थाने लाकर कुर्सी पर बैठाया और चॉकलेट और मिठाई खिलाकर उनके हाथ पर राखी बांध। इस दौरान राखी बंधवाने के दौरान दोनों दिव्यांग बच्चें काफी खुश और उत्साहित नजर आए इस दौरान वहा मौजूद सभी लोग मुस्कुराते हुए भावुक हो गए। फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
खबरें और भी हैं...